logo

कार्यालय द्वारा दिनांक 20.10.2023 को जारी सार्वजानिक सूचना के सन्दर्भ में अन्य जानकारियां एवं दिशानिर्देश: -

जाट शिक्षण संस्था (पंजी.) रोहतक द्वारा आजीवन सदस्यों के पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया 19 अप्रैल से 08 जुलाई 2023 तक समय-समय पर सार्वजानिक सूचनाएँ जारी कर शुरू की गयी थी। जो आजीवन सदस्य इस दौरान अपने वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवा पाए थे, उनके लिए एक बार फिर से सी. आर. पॉलिटेक्निक, रोहतक के कम्युनिटी हॉल में काउंटर खोला जा रहा है। यह उनके लिए अंतिम मौका है । चुनाव मतदान प्रक्रिया के दौरान आजीवन सदस्यता पहचान पत्र अत्यधिक आवश्यक दस्तावेज है । इस काउंटर पर वे 20.10.2023 से 26.10.2023 तक अपने वांछित दस्तावेज (मूल दस्तावेज एवं प्रतिलिपि सहित 4 फोटो) सुबह 10 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इस काउंटर पर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत उपस्तिथि अनिवार्य होगी। इस सन्दर्भ में सभी नियम पूर्व की भांति रहेंगे ।

इसके अतिरिक्त निम्न सूचियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  1. पहचान-पत्र के लिए कोई भी वांछित दस्तावेज जमा नहीं करवाने वाले आजीवन सदस्यों की संशोधित सूची ।
  2. जिन आवेदकों के दस्तावेज पहचान पत्र बनाने हेतु 19.06.2016 की प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार तर्कसंगत नहीं पाए गए - उनकी संशोधित सूची सूचनार्थ।
  3. संबंधित सरपंच/ नम्बरदार/ पटवारी/ नगर पार्षद द्वारा पुष्टी उपरान्त जारी मृत मतदाताओं की संशोधित सूची।
  4. मृत मतदाताओं के रूप में एकत्र किए गए आजीवन सदस्यों के डाटा के विरुद्ध दस्तावेज़ जमा करवाने वाले आवेदकों की संशोधित सूची ।
सभी आजीवन सदस्यों को सार्वजानिक तौर पर सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सूचियों के लिए संस्था की वेबसाइट www.jesrohtak.org पर जारी दिशानिर्देशानुसार दिनांक 26.10.2023 तक समयबद्ध उचित प्रक्रिया पूरी करें अन्यथा उनके पहचान पत्र नहीं बनाये जा सकेंगे।

विशेष कार्य अधिकारी-समीप-प्रशासक                                                  प्रशासक