तर्कसंगत दस्तावेज जमा करवाने वाले मतदाताओं के कॉलेजियम-अनुसार पहचान पत्र के प्रारूप
जाट शिक्षण संस्था (पंजी.) रोहतक द्वारा आजीवन सदस्यों के पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2023 से शुरू की गयी थी। जिन आवेदकों ने पहचान पत्र बनवाने हेतु अपने दस्तावेज जमा कराये थे और परीक्षण उपरांत जिनके दस्तावेज तर्कसंगत पाए गए हैं उनके पहचान पत्र के प्रारूप कॉलेजियम-अनुसार संलग्न है । इन पहचान पत्रों के प्रारूपों में आजीवन सदस्यों का वही विवरण दिया गया है जो की 19.06.2016 की प्रकाशित मतदाता सूची में दिया गया था। उसमे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जिस भी आवेदक को अपने पहचान पत्र के प्रारूप में 19.06.2016 की प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज विवरण से अलग विवरण दिखाई दे तो वो अपनी आपत्ति जाट शिक्षण संस्था (पंजी.) रोहतक के छोटू राम पॉलिटेक्निक में स्थित कम्युनिटी हॉल में दिनांक 24 सितम्बर 2023 तक सुबह 10 से दोपहर 2:30 तक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर दर्ज करवा सकता है। पहचान पत्र के ये प्रारूप सिर्फ आपत्ति आमंत्रित कर सुधार हेतु प्रकाशित किये गए हैं। बिना प्रशासक / अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर के ये पहचान पत्र के प्रारूप मत डालने के लिए मान्य नहीं हैं।
कॉलेजियम-अनुसार पहचान पत्र